147 मरीजों में कैंसर संबंधित लक्षण की हुई जांच
Basti News - बस्ती में सीएचसी हर्रैया में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल द्वारा नि:शुल्क कैंसर जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. सीपी अवस्थी ने 147 मरीजों की जांच की और उचित परामर्श दिया। कैंसर...

बस्ती। सीएचसी हर्रैया में शनिवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान गीता वाटिका गोरखपुर की ओर से नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. सीपी अवस्थी ने सहायक चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव की मदद से शिविर में आए 147 मरीजों में कैंसर संबंधित लक्षण की जांच की और उचित परामर्श और दवाएं भी दीं। डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कैंसर रोगों का एक समूह होता है जिसमें असामान्य तरीके से कोशिका बढ़ती है। इन कोशिकाओं में शरीर के अन्य भागों में फैलने की क्षमता होती है। कैंसर के लक्षणों में एक गांठ, असामान्य रक्तस्राव, लंबी खांसी, वजन घटना और मल त्याग में बदलाव शामिल हैं। एमओआईसी डॉ. बृजेश शुक्ल, डॉ. नंदलाल यादव, राहुल श्रीवास्तव, अजय आदि ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।