संयुक्त खाते से रुपये निकालने पर शाखा प्रबंधक सहित दो पर केस
Basti News - दुबौलिया पुलिस ने बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा पर एक केस दर्ज किया है। संतोष कुमारी ने कोर्ट में शिकायत की कि सह खातेदार बिना जानकारी के पैसे निकाल रहा था। न्यायालय ने रोक लगाने के बावजूद बैंक प्रबंधक ने...

बस्ती। दुबौलिया पुलिस ने बड़ौदा यूपी बैंक शाखा विशेषरगंज थाना दुबौलिया के संयुक्त खाते से एक पक्ष द्वारा रुपया निकालने पर केस दर्ज किया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश सह खातेदार और शाखा प्रबंधक के खिलाफ दर्ज किया गया। कोर्ट में दिए प्रार्थना-पत्र में संतोष कुमारी निवासी बसंतपुर थाना दुबौलिया ने बताया कि उन्होंने बड़ौदा यूपी बैंक विशेषरगंज से चार एसटीडीआर खरीदा। इसके सह खातेदार बीच-बीच में बिना जानकारी दिए रुपया निकाल ले रहे थे। इस पर न्यायालय के आदेश से रुपया निकासी पर रोक लगाया गया। न्यायालय से रोक के बाद भी शाखा प्रबंधक ने सह खातेदार को भुगतान कर दिया। इस पर दुबौलिया पुलिस ने सह खातेदार प्रहलाद निवासी सतपुर थाना दुबौलिया और तत्कालीन शाखा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।