भट्ठा मालिक के खाते से उड़ाए 50 हजार रुपये, अज्ञात पर केस
Basti News - बभनान में एक डॉक्टर ने ईंट खरीदने का झांसा देकर भट्ठा मालिक से 50,000 रुपये ठग लिए। 10 अगस्त 2025 को, प्रधान ने अज्ञात व्यक्ति का नंबर दिया, जिसने कहा कि उसे ईंटों की जरूरत है। पैसे का भुगतान करते समय...

बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। डॉक्टर बन ईंट खरीदने का झांसा देकर भट्ठा मालिक के खाते से 50 हजार रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भट्ठा मालिक के चाचा की तहरीर पर गौर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बस्ती जनपद के पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के करौली गांव निवासी रविंद्र कुमार चौधरी ने एसपी को दिए तहरीर में बताया है कि उनका ईंट भट्ठा गौर थानाक्षेत्र के साऊंडीह में स्थित है। बीते 10 अगस्त 2025 को ईंट खरीदने का हवाला देते हुए प्रधान बालमुकुंद यादव ग्राम धधरिया थाना गौर ने अज्ञात व्यक्ति का नंबर दिया गया, जिस नम्बर पर बात किया तो सामने वाला बोला कि मैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर हूं।
मुझे 38 हजार ईंट की जरूरत है। अपना क्यू आर कोड भेज दीजिए पैसा भेज दे रहा हूं। ईंट लद गया तो भुगतान के लिए दोबारा फोन किया गया तो अगले ने कहा कि क्यू आर कोड पर पैसा नहीं जा रहा है। एक लिंक भेज रहा हू, जिस पर क्लिक कीजिए भुगतान हो जाएगा। लिंक पर क्लिक करते ही 25-25 हजार रुपये दो बार में कुल 50 हजार रुपए खाते से कट गए। इसकी सूचना तत्काल 1930 पर दी गई। एसपी के निर्देश पर गौर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक गौर परमाशंकर यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक रेवती रमण यादव को सौंप दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




