अमोढ़ा में गाड़ी हटाने के विवाद में पूर्व प्रधान की पिटाई
Basti News - छावनी। थानाक्षेत्र में दुकान के सामने से गाड़ी हटाने को लेकर बढ़े विवाद में

छावनी। थानाक्षेत्र में दुकान के सामने से गाड़ी हटाने को लेकर बढ़े विवाद में रविवार को पूर्व प्रधान की पिटाई का मामला सामने आया है।। घटना अमोढ़ा कस्बे के हनुमान मंदिर के सामने की है। थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि अमोढ़ा कस्बे में पूर्व प्रधान दीपक पांडेय अपने चार पहिया वाहन से शनिवार को गए थे। इसी दौरान गाड़ी खड़ी करने को लेकर दुकानदार से कहासुनी हो गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवा दिया।
रविवार को फिर से पूर्व प्रधान दीपक पांडेय किसी काम से अमोढ़ा कस्बे में आए। जहां पर उनकी पिटाई हो गई। छावनी पुलिस ने पूर्व प्रधान की तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि लल्लू चौधरी, विवेक चौधरी निवासीगण चरथी कथिक, बृजेश शर्मा निवासी कोतवालपुर थाना छावनी के खिलाफ मारपीट का कस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।