Fire Incident in Pakoliya Goats Burnt in Thatch Roof Blaze छप्पर में आग लगने से सात बकरियां झुलसीं, एक बकरी की मौत, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFire Incident in Pakoliya Goats Burnt in Thatch Roof Blaze

छप्पर में आग लगने से सात बकरियां झुलसीं, एक बकरी की मौत

Basti News - बुधवार की सुबह बेलभरिया बाजार में छप्पर में आग लग गई। आग लगने से आधा दर्जन बकरियां झुलस गईं और एक बकरी की मौत हो गई। घटना के समय परिवार सो रहा था और आग की लपटों को देखकर जागा। ग्रामीणों ने आग बुझाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 25 Dec 2024 12:14 PM
share Share
Follow Us on
छप्पर में आग लगने से सात बकरियां झुलसीं, एक बकरी की मौत

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। पैकोलिया थानाक्षेत्र के बेलभरिया बाजार मे बुधवार भोर पांच बजे अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर परिजनों की नींद खुली और बचाव के लिए शोर मचाया। इस दौरान छप्पर जलकर राख हो गई और छप्पर में बंधी आधा दर्जन बकरियां झुलस गई और एक बकरी की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। बेलभरिया गाँव निवासी शमीम अपने घर के पास छप्पर में बकरी पाल रखा है। मंगलवार की शाम को रोज की तरह छप्पर में सारी बकरियों को बांधकर परिजन घर में सोने चले गये। बुधवार की भोर में अचानक छप्पर में आग लग गई और छप्पर जलने लगा हल्ला-गुहार मचाने पर जागे। छप्पर में बंधी बकरियों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। जिसमें सात बकरियां झुलस गई थी और एक बकरी की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक छप्पर जलकर राख हो गया। आगलगी की घटना से पीड़ित के दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।