Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFire Breaks Out in DCM Loaded with Charcoal Near Khajuha Quick Response Averts Major Accident

फोरलेन पर कोयला लदी डीसीएम में लगी आग, मचा हड़कंप

Basti News - बस्ती के कप्तानगंज क्षेत्र में खजुहा के पास सोमवार को लकड़ी का कोयला लदी एक डीसीएम में आग लग गई। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। चालक ने बताया कि आग किसी अज्ञात कारण से लगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 8 Oct 2025 08:48 AM
share Share
Follow Us on
फोरलेन पर कोयला लदी डीसीएम में लगी आग, मचा हड़कंप

बस्ती। कप्तानगंज क्षेत्र के फोरलेन पर खजुहा के पास सोमवार को लकड़ी का कोयला लदी एक डीसीएम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही कप्तानगंज पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थानाध्यक्ष कप्तानगंज आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि फायर ब्रिगेड की मदद से आग पूरी तरह बुझा दी गई है। डीसीएम चालक आशीष कुमार मिश्र पुत्र राजकुमार मिश्र निवासी ग्राम सीकरी, थाना हलियापुर, जनपद सुल्तानपुर ने बताया कि वाहन में लकड़ी का कोयला लदा था। चलते समय अचानक किसी अज्ञात कारण से आग लग गई।

आग लगने से वाहन में रखा कोयला जलकर राख हो गया, हालांकि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।