फॉर्मर रजिस्ट्री के बाद मिलेगी किसान सम्मान निधि

Basti News - - सरकारी कर्मचारी कैंप लगाकर तैयार करेंगे फॉर्मर रजिस्ट्री - सरकारी कर्मचारी कैंप लगाकर तैयार करेंगे फॉर्मर रजिस्ट्री

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्ती
Fri, 23 Nov 2024, 01:40:AM
Follow Us on

बस्ती। किसान सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए किसानों को अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री कराना शासन ने अनिवार्य कर दिया है। संयुक्त निदेशक कृषि एसी तिवारी ने बताया कि फॉर्मर रजिस्ट्री में कृषक व उसके पिता का नाम, उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा संख्या, सहखातेदार होने की स्थिति में गाटा में किसान का अंश, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड संख्या एवं ई-केवाईसी का विवरण दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों का फॉर्मर रजिस्ट्री तैयार होने के बाद उन्हें सिर्फ पीएम किसान सम्मान निधि ही नहीं, बल्कि केसीसी, फसल बीमा, एमएसपी, कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड जैसी योजनाओं का भी लाभ प्राप्त होगा। डिजिटल डाटा समय-समय पर अपडेट किया जाएगा। डिजिटल डाटा तैयार होने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को सीधे मिल सकेगा। कार्यक्रम का क्रियान्व्यन दो चरणों में किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रथम चरण में 18 से 25 नवम्बर, 2024 तक किसानों को स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन करते हुये फॉर्मर रजिस्ट्री तैयार की जानी है।

उक्त कार्य वेव पोर्टल या मोबाइल एप के माध्यम से किसान स्वयं या जनसेवा केंद्र से अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री कर सकेंगे। दूसरे चरण में कैम्प मोड में अभियान 25 नवम्बर, 2024 से 31 दिसम्बर, 2024 तक स्थानीय कार्मिक (लेखपाल, कृषि व अन्य विभाग के कार्मिक) के माध्यम से चलाया जाएगा। सभी राजस्व ग्रामों में शिविर लगाकर लेखपाल, कृषि व अन्य विभाग के कर्मचारी एप के माध्यम से किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री तैयार करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी किस्तों का लाभ लेने के लिए किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री का तैयार होना अनिवार्य है।

ऐप पर पढ़ें
Basti NewsBasti Latest Newspm kisan samman nidhiRegistration

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख
होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीस्टॉक मार्केट
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।