नगर पंचायत से नाली निर्माण का किसानों ने किया विरोध
Basti News - बभनान नगर पंचायत के वार्ड नंबर-दो शिवानगर में जल निकासी के लिए नाली का निर्माण हो रहा है। किसान इस निर्माण पर आपत्ति जता रहे हैं क्योंकि नाली के कारण उनके खेतों में ट्रैक्टर-ट्राली नहीं जा पाएगी।...
गौर। नगर पंचायत बभनान वार्ड नंबर-दो शिवानगर में जल निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया जा रहा है। नाली के लिए गांव के रास्ते के बगल से निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। गांव के किसान जिनका खेत रास्ते के बगल पड़ रहा है उनके आने-जाने के लिए वही एक मार्ग था, जिस पर नाली का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य पर किसानों ने आपत्ति दर्ज कराया है। डीएम, एसडीएम एवं नगर पंचायत बभनान अध्यक्ष पत्र प्रेषित कर समस्या से अवगत कराया है। किसानों का कहना है कि उन्हें नाली निर्माण से आपत्ति नहीं है, लेकिन जिस तरह से नाली बनाई जा रही है, उसके बन जाने के बाद हमारे खेतों में ट्रैक्टर-ट्राली नहीं जा पाएगी। उनकी मांग है कि पहले अतिक्रमण हटावा जाए, इसके बाद नाली निर्माण कराया जाए। हम लोगों के आने-जाने की सुविधा का भी ख्याल रखा जाए। राजन सिंह, राजाराम सिंह, राम प्रसाद सिंह, सुरेंद्र सिंह, बाबू राम सिंह आदि ने विरोध किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।