अपर गन्ना आयुक्त से मिले भाकियू नेता, आश्वासन पर लौटे
Basti News - बस्ती के भेलमापुर में गन्ना क्रय केंद्र की मांग को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं का धरना 20वें दिन भी जारी है। भाकियू नेताओं ने लखनऊ जाकर अपर गन्ना आयुक्त से ज्ञापन सौंपा और कहा कि पिछले वर्ष सहमति-पत्र के...

बस्ती। दुबौलिया क्षेत्र के राजस्व गांव भेलमापुर में गन्ना क्रय स्थापित करने की मांग को लेकर हर्रैया तहसील पर भाकियू कार्यकर्ताओं का धरना 20वें दिन भी जारी रहा। इसको लेकर भाकियू नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष गौरीशंकर व तहसील उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश दुबे साथ लखनऊ जाकर अपर गन्ना आयुक्त बीएल कन्नौजिया से भी मिला और ज्ञापन सौंपा। तहसील उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश दूबे ने बताया कि किसान नेताओं ने अपर गन्ना आयुक्त से भेलमापुर में गन्ना क्रय केंद्र स्थापित करने मांग को लेकर वार्तालाप किया, और उन्हें बताया कि विक्रमजोत गन्ना समिति क्षेत्र के राजस्व गांव भेलमापुर में प्रस्तावित गन्ना क्रय केंद्र कागज में संचालित है।
स्थापना के समय रास्ते की समस्या को लेकर दूसरे गांव में स्थापित कर दिया गया। अब भेलमापुर को जोड़ते हुए संसारीपुर व राम-जानकी मार्ग सड़क का निर्माण हो चुका है। बीते वर्ष इस क्रय केंद्र को खोलने की मांग को लेकर किसानों के आंदोलन पर एसडीएम व विक्रमजोत गन्ना समिति सचिव व चीनी मिल के अधिकारियों ने किसानों साथ सहमति-पत्र दिया था। लेकिन अब अधिकारी इस पत्र पर क्रय केंद्र स्थापित करने में आनाकानी कर रहे हैं। बताया की ज्ञापन लेने के बाद गन्ना आयुक्त ने मामले की जांच कराकर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




