धान की फसल चराने का आरोप
Basti News - गायघाट के राजा टेंगरिहा निवासी राम सुरेश ने पुलिस को शिकायत दी है कि चिलवनिया निवासी एक व्यक्ति ने उसकी तीन बीघा धान की फसल को जानवरों से चरा लिया। विरोध करने पर आरोपी ने गाली दी। पुलिस ने दोनों...

गायघाट। कलवारी थानाक्षेत्र के राजा टेंगरिहा निवासी राम सुरेश ने पुलिस चौकी गायघाट के इंचार्ज को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि कलवारी थाना क्षेत्र के चिलवनिया निवासी एक व्यक्ति जो गांव के लोगों की भैंस चराता है, ने उसकी धान की लगभग तीन बीघा फसल को जानवरों से चरा लिया है। जब उसने इसका विरोध किया तो दबंग व्यक्ति ने गालीगलौज किया। राम सुरेश ने बताया कि खेत में चर रही कई भैंसों को पकड़ कर वह अपने घर ले आया था लेकिन भैंस मालिक आए और अपनी भैंसों को लेकर घर चले गए। भैंस मालिकों ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति से किराए पर भैंस चरवाते हैं।
थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया मामला संज्ञान में आते ही दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है, जांच कर उचित कार्यवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




