हरियाणा से बिहार जा रही अंग्रेजी शराब पकड़ी
बस्ती/ रुधौली, हिन्दुस्तान टीम। अंतरराज्जीय शराब तस्करी के मामले में शनिवार को बस्ती पुलिस...

बस्ती/ रुधौली, हिन्दुस्तान टीम। अंतरराज्जीय शराब तस्करी के मामले में शनिवार को बस्ती पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। रुधौली थाना प्रभारी की टीम ने चौकी प्रभारी महराजगंज की मदद से विशुनपुरवा चौराहे के पास दो कार से 66 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस की घेराबंदी देख एक कार पर सवार तस्कर गाड़ी खड़ी कर मौके से भाग निकला। दोनों गाड़ियों से कुल 802 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। इसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये है।
एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने शनिवार की शाम पुलिस कार्यालय में धरपकड़ का खुलासा करते हुए बताया कि बिहार में शराब प्रतिबंधित है। पकड़े गए शराब तस्कर मनोज शर्मा निवासी हाउस नंबर आरजेड 17/18 जेन बस्ती थाना उत्तम नगर पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली ने बताया कि हरियाणा से शराब बिहार ले जा रहे थे। वहां शराब प्रतिबंधित होने के कारण तस्करी कर अच्छी कमाई होती है। दूसरी कार को चला रहे उसके साथी की पहचान दीपक निवासी जड़ौदा कला हिसार रोड थाना झरोदा कलां पश्चिमी दिल्ली के रूप में हुई है।
एएसपी के अनुसार मुखबिर के जरिए सूचना के आधार पर जिले के कप्तानगंज थाने की महाराजगंज चौकी प्रभारी एसआई सर्वेश कुमार चौधरी व हेड कांस्टेबल वरुण राय ने फोरलेन पर महाराजगंज के पास इन दोनों वाहनों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन तेजी से कार लेकर दोनों भाग निकले। चौकी प्रभारी ने पीछा शुरू किया तो बड़ेवन से कार रुधौली मार्ग की तरफ घूम गई। इसके बाद रुधौली पुलिस अलर्ट हो गई। थाना प्रभारी रुधौली संजय कुमार की अगुवाई में चौकी प्रभारी विशुनपुरवा रितेश सिंह के साथ विशुनपुरवा चौराहा पर घेराबंदी कर दी। यहां पहुंची एक कार को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके पीछे आ रही कार के चालक ने बचने के लिए गाड़ी काफी पहले ही खड़ा कर दिया और भाग निकला।
पुलिस ने दोनों कार को कब्जे में लेकर तलाशी ली थी तो एक-दो नहीं बल्कि 66 पेटी विभिन्न कम्पनियों की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। धरपकड़ के दौरान आबकारी निरीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। पकड़े गए शराब तस्करी के आरोपी मनोज शर्मा ने बताया कि हमारा एक गैंग है, जो बिहार में शराब प्रतिबन्धित होने के कारण हरियाणा से शराब लेकर बिहार भेजता है। इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है। पुलिस ने मनोज शर्मा व उसके फरार साथी के खिलाफ 60, 63 व 72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
