ओटीएस में खराब प्रगति के बाद चीफ ने संभाली विद्युत उपकेंद्र एकडेंगवा की कमान
Basti News - बस्ती। विद्युत वितरण जोन बस्ती के मुख्य अभियंता एसके सरोज ने हर्रैया खंड के
बस्ती। विद्युत वितरण जोन बस्ती के मुख्य अभियंता एसके सरोज ने हर्रैया खंड के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपकेंद्र एकडेंगवा की कमान संभाल ली है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के एमडी की समीक्षा में उपकेंद्र एकडेंगवा के ओटीएस की प्रगति काफी खराब मिली है। एमडी ने मुख्य अभियंता को उपकेंद्र का नोडल नामित करते हुए ओटीएस में सुधार लाने का निर्देश दिया है।
उपकेंद्र के जेई लंबे समय से अवकाश पर चल रहे हैं। अधीक्षण अभियंता कार्यालय से संबंध मनोज कुमार को वहां का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। मुख्य अभियंता का कहना है कि उपकेंद्र अंतर्गत ओटीएस की प्रगति के लिए मॉनीटरिंग शुरू कर दी गई है। कर्मचारियों से कहा गया है कि बकाएदारों को ओटीएस में पंजीकरण के लिए प्रेरित करते हुए बकाया राशि जमा कराई जाए, जो बकाएदार बिल नहीं अदा कर रहे हैं, उनकी बिजली काट दी जाए।
15 दिसंबर से ओटीएस योजना लागू हुई है। इसके तहत बकाएदारों को उनके बिल में लगने वाले सरचार्ज पर छूट दी जा रही है। अब ओटीएस की प्रगति की समीक्षा शुरू हो गई है। खराब प्रगति वाले उपकेंद्र, उपखंड व खंड के अधिकारियों के पेंच कसे जा रहे हैं। जिले में चार खंड हैं, जिसमें सबसे खराब प्रगति हर्रैया खंड की बताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि देर सबेर कई लोगों पर कार्रवाई होनी तय है।
उपकेंद्र गिदही ग्रामीण के जेई को थमाया चार्जशीट
ओटीएस को लेकर जोन में पहली कार्रवाई विद्युत उपकेंद्र गिदही ग्रामीण के जेई निर्मल कुमार के खिलाफ की गई है। विद्युत वितरण खंड ग्रामीण (तृतीय) के अंतर्गत आने वाले उपकेंद्र की समीक्षा डिस्कॉम के एमडी ने की थी। समीक्षा के दौरान यहां के ओटीएस की प्रगति काफी खराब मिली है। एमडी के निर्देश पर जेई को चार्जशीट थमाई गई है। चार्जशीट के बाद भी सुधार नहीं होने पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। एमडी की इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
एसडीओ लोटन को दी गई है चेतावनी
सिद्धार्थनगर जिले के लोटन कस्बे के एसडीओ सुनील कुमार द्विवेदी को एमडी डिस्कॉम की ओर से चेतावनी जारी की गई है। एमडी की समीक्षा में लोटन उपखंड क्षेत्र में ओटीएस की प्रगति काफी खराब मिली है। बस्ती जिले के विद्युत उपकेंद्र बभनान को विशेष निगरानी में रखने का निर्देश दिया गया है। हर्रैया खंड के अंतर्गत आने वाले उपकेद्र बभनान में ओटीएस की प्रगति संतोषजनक नहीं मिली है। बभनान के एसडीओ उदय प्रताप सिंह व उपकेंद्र के जेई रामप्रकाश वर्मा को ओटीएस में प्रगति लाने के लिए कड़ी चेतावनी अधिकारियों ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।