पोखरा में उतरता मिला बुजुर्ग महिला का शव
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के मुड़िला गांव से करीब एक...

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम
जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के मुड़िला गांव से करीब एक किलोमीटर दूर बुधवार की देर रात पोखरे में एक महिला का शव उतराता मिला। परिजनों ने इसकी सूचना सोनहा पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर कब्जे में ले लिया।
गांव निवासिनी प्रभावती (65) पत्नी स्व. राम सिधारे बुधवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे घर से गायब हो गई थीं। शाम को परिजन खोजबीन करने लगे तो प्रभावती का पता नहीं चला। परिजन व ग्रामीण खोजते-खोजते रात धोबहा पोखरे की तरफ गए तो पानी में प्रभावती का शव उतराता मिला। परिजनों के अनुसार मृतका अर्धविक्षिप्त थी।प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
