विवाहिता की मौत के मामले में पति समेत आठ पर मुकदमा
बस्ती/नगर बाजार। हिन्दुस्तान टीम नगर थानांतर्गत कसैला में विवाहिता का शव घर में छत...

बस्ती/नगर बाजार। हिन्दुस्तान टीम
नगर थानांतर्गत कसैला में विवाहिता का शव घर में छत की कुंडी से लटकते मिलने के मामले में पुलिस ने दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि मृतका नेहा के पिता राम असारे का आरोप है कि दहेज के लिए उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या की गई। उनकी तहरीर पर पति भीम शंकर, ससुर बहराम, सास इन्द्रावती, दो देवर व तीन ननदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
संतकबीरनगर जिले के महुली थानांतर्गत कोहना निवासी राम असारे की पुत्री नेहा (23) की शादी नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कसैला निवासी भीमशंकर पुत्र बहराम के साथ सात जुलाई 2020 को हुई थी। बताया जा रहा है कि कामकाज की तलाश में भीम शंकर करीब ढाई माह पूर्व दिल्ली गया था। ससुरालियों ने बताया था कि घटना के दिन परिवार के लोग सुबह सात बजे एक आयोजन के सिलसिले में बाहर गए थे। घर पर नेहा अकेली थी। इसी दिन गांव के ही एक व्यक्ति ने नेहा के ससुर को फोनकर बताया कि घर में छत की कुंडी से उसका शव लटक रहा है।
सूचना पर ससुराली पहुंच गए थे। उनके अनुसार कमरे में टीवी भी चल रही थी और दुपट्टे से शव लटका हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दिये बिना शव को उतार कर दाह संस्कार के लिए ट्रैक्टर ट्राली से ले जाने की तैयारी होने लगी थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने रास्ते में रोक लिया था और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
मृतका के पिता का आरोप है कि बेटी नेहा से दहेज में 50 हजार रुपये व बुलेट की मांग की जा रही थी। इसी बात को लेकर मारपीट कर प्रताड़ित किया गया और गला दबाकर जान से मार डाला। पुलिस ने उनकी तहरीर पर पति समेत आठ लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 304 बी व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
