युवती का शव नदी में फेंकने का आरोपी चालक गिरफ्तार
बस्ती। निज संवाददाता एक युवती का शव नदी में ठिकाने लगाने में प्रयुक्त वाहन
बस्ती। निज संवाददाता
एक युवती का शव नदी में ठिकाने लगाने में प्रयुक्त वाहन के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लालगंज थाना क्षेत्र के बानपुर पुल के नीचे पहली जनवरी 2018 को पानी में बोरे में भरी 18 वर्षीय युवती की लाश मिली थी। उसकी शिनाख्त चंचल उर्फ कालिंदी निवासी उतरावल थाना कोतवाली खलीलाबाद संतकबीरनगर के रूप में हुई थी।
जांच में सामने आया था कि लाल रंग की कार में शव को लादकर लाया था। इस कार के चालक आरोपी गोपाल चौधरी निवासी चित्राखोर को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके ऊपर एसपी आशीष श्रीवास्तव ने पंद्रह हजार रुपये का पुरस्कार घोषित कर रखा था। उन्होंने बताया कि हत्या में आरोपी युवती के पिता व मामा को पहले ही पकड़ा जा चुका है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार मृतका चंचल उर्फ कालिंदी पुत्री झिनकू उर्फ विजय कुमार का लालगंज थानाक्षेत्र के चित्राखोर में अमरनाथ के यहां ननिहाल था। घटना के दिन विजय कुमार का अमरनाथ के पास फोन आया कि करंट लगने से कालिंदी की मौत हो गई। भांजी की मौत की सूचना मिलते ही अमरनाथ गांव के गोपाल को साथ लेकर कार से उतरावल पहुंचे थे।
आरोप है कि बोरे में उसके शव को भरकर बानपुर पुल के ऊपर से नदी में फेंक दिया गया था। बानपुर के चौकीदार ने अज्ञात शव मिलने की सूचना थाने पर दी थी। पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी गोपाल की गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी रखौना ओमप्रकाश मिश्रा, हेड कांस्टेबल अंगद कुमार, आरक्षी अरविन्द यादव, आशुतोष चौहान, अमरजीत सरोज शामिल रहे।