बस्ती। निज संवाददाता
कोतवाली पुलिस ने छज्जलबाड़ी थाना खिल्चियान अमृतसर पंजाब निवासी कवलजीत सिंह को बड़ेवन के पास से गिरफ्तार किया। इनके साथ पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में धोखाधड़ी व जानमाल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लि. कंपनी बनाकर 75 लाख रुपया जालसाजी से हड़पने का आरोप है।
कोतवाली पुलिस ने किम इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लि. डायरेक्टर रवीन्द्र सिंह, डायरेक्टर कवलजीत सिंह, डायरेक्टर कंचन कुमार दत्ता, डायरेक्टर संजीव सिकधर व जगमोहन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा 2019 में दर्ज हुआ। इस कंपनी ने आम जनता के धन को दो गुना करने के नाम पर 74 लाख 97 हजार 650 रुपया जमा कराया। ग्राहकों को प्लाट देने का भी प्रलोभन दिया गया। जनमानस को झांसा देकर कंपनी रुपया लेकर फरार हो गई। इसी मामले में कोतवाली पुलिस ने बड़ेबन के पास से कवलजीत सिंह को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वालों में एसआई जनार्दन प्रसाद, एसआई नारायण लाल श्रीवास्तव, कांस्टेबल कन्हैया यादव, चंदन भारती शामिल रहे।
1993 में बनी थी किम इंवेस्टमेंट लिमिटेड
पुलिस ने बताया कि रविन्द्र सिंह सिद्धू ने चार फरवरी 1993 को किम इन्वेस्टमेंट लिमिटेड नामक कम्पनी बनाया। उसके बाद दूसरी कंपनी किम इन्फ्रास्ट्रक्चर व डेवलपर्स लिमिटेड सितम्बर 2005 में गनी। 2012 किम फ्यूचर विजय सर्विसेज लिमिटेड का गठन किया गया। दिसम्बर 2013 मे नेक्टर कामर्शियल स्टेट लिमिटेड बनाया। इन सभी कंपनियों के नाम पर धोखाधड़ी व साजिश कर रुपया जमा कराया गया।