एसपी ने किया भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण
Basti News - बस्ती में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों के लिए सीधी भर्ती-2023 की अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण चल रहा है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। प्रतिदिन 75 अभ्यर्थियों...
बस्ती। पुलिस लाइन बस्ती में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण चल रहा है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने सोमवार को व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस प्रक्रिया में प्रतिदिन 75-75 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जा रहा है। 21 नवंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। प्राप्तांक की श्रेष्ठता के आधार पर 26 दिसंबर से जिले मेंआरक्षी नागरिक पुलिस के अभ्यर्थियों को पुलिस लाइंस में डीवीपीएसटी परीक्षण के लिए बुलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा विभाग के अधिकारी शामिल हैं। अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक भी कराई जा रही है। पूरी प्रक्रिया को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराया जा रहा है। इसी का जायजा लेने एसपी पुलिस लाइन पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।