रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग के डीआईजी ने जांची सुविधाएं
Basti News - बस्ती में डीआईजी दिनेश कुमार पी. ने आरक्षी भर्ती 2023 के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने आरटीसी बैरक की कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए, जैसे कि शौचालय, स्नानागार और...

बस्ती, निज संवाददाता। डीआईजी दिनेश कुमार पी. ने शुक्रवार को आरक्षी भर्ती 2023 में चयनित रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण को लेकर पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने आरटीसी बैरक की कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान एसपी अभिनंदन और सीओ रुधौली/लाइन स्वर्णिमा सिंह मौजूद रहीं। डीआईजी ने निर्देश दिया कि आरटीसी बैरक, शौचालय, स्नानागार, पानी आदि मूलभूत सुविधाओं को बेहतर रखने का निर्देश दिया। आरटीसी बैरक में गर्मी को देखते हुए पर्याप्त संख्या में कूलर, पंखे व बल्ब लगवाने, तख्त और पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा। पर्याप्त संख्या में शौचालय व स्नानागार की व्यवस्था उच्च सफाई के साथ करने के लिए निर्देशित किया। रिक्रूट आरक्षियों के आगमन के पूर्व आरटीसी बैरक के आसपास घास आदि की सफाई कराने और क्षमता से अधिक रिक्रूट आरक्षियों को बैरक में नहीं रखे जाने का निर्देश दिया। कहा कि प्रस्तावित आरक्षियों की ट्रेनिंग सभी मूलभूत सुविधाओ की कमियों की पूर्ति कर अच्छे ढंग से कराने कराई जाए। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक बस्ती व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।