DIG Dinesh Kumar P Reviews Crime in Three Districts Focus on Women Crimes and Arrests साक्ष्य के साथ अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजें चार्जशीट, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDIG Dinesh Kumar P Reviews Crime in Three Districts Focus on Women Crimes and Arrests

साक्ष्य के साथ अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजें चार्जशीट

Basti News - डीआईजी दिनेश कुमार पी. ने तीन जिलों के एसपी के साथ अपराध की समीक्षा की। उन्होंने महिला अपराध, हत्या और लूट पर विशेष ध्यान दिया। डीआईजी ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अभियोग पंजीकरण और लंबित विवेचनाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 27 Dec 2024 02:42 AM
share Share
Follow Us on
साक्ष्य के साथ अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजें चार्जशीट

बस्ती, निज संवाददाता। डीआईजी रेंज दिनेश कुमार पी. ने तीनों जिलों के एसपी के साथ अपराध समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने महिला अपराध, हत्या और लूट की विशेष तौर पर समीक्षा की। इस दौरान सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर के एसपी मौजूद रहे। डीआईजी ने निर्देश दिया कि हत्या, दहेज हत्या के पंजीकृत अभियोगों में विवेचना करते हुए उससे संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर आरोप पत्र प्रेषित भेजें। आरोपियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई व न्यायालय में प्रभावी पैरवी करें। लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी के प्रकरणों में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर उसका खुलासा किया जाए। महिला अपराध जैसे दुष्कर्म, शीलभंग, अपहरण, पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित प्रकरणों पर तत्काल अभियोग दर्ज हो।

आरोपियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी हो। लंबित विवेचनाओं को लेकर डीआईजी ने निर्देश दिया कि विवेचना को अभियान चलाकर पूरा करें। दलित उत्पीड़न अधिनियम के मामलों में अभियुक्तों को साक्ष्य के साथ गिरफ्तार करें। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व विवेचना का निस्तारण विशेष अभियान के तहत हो। पुरस्कार घोषित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो। गिरोहबंद अधिनियम के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी कराते हुए अपराध से सम्बन्धित अर्जित सम्पति का चिह्नांकन कराएं।

गोवध निवारण अधिनियम के तहत दर्ज अभियोगों के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी कराया जाय। मादक द्रव्य अधिनियम से संबंधित अपराध की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। अभिसूचना इकाई को सक्रिय किया जाए। अवैध शराब के निष्कर्षण, परिवहन व विक्री की रोकथाम पर प्रभावी कार्रवाई हो।

डीआईजी ने कहा कि फेसबुक, एक्स व अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर फालोवर्स की संख्या बढ़ावें। आईजीआरएस के प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। मृतक आश्रित के सेवायोजन से संबंधित लम्बित प्रकरणों का निस्तारण हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।