अवध की परिक्रमा के लिए बाइक से निकले श्रद्धालु, आज पहुंचेंगे शृंगी ऋषि आश्रम
Basti News - बस्ती में भगवान श्रीराम के भक्तों ने शुक्रवार को बाइक से 84 कोसी परिक्रमा की शुरुआत की। पुजारी दयाशंकर दास के नेतृत्व में श्रद्धालुओं का दल रामरेखा मंदिर से निकलकर हनुमानबाग चकोरी पहुंचा। इसके बाद वे...
बस्ती। भगवान श्रीराम के भक्तों ने शुक्रवार को बाइक से अवध की परिक्रमा (84 कोसी परिक्रमा) शुरू की। भक्त रामरेखा मंदिर के पुजारी दयाशंकर दास के नेतृत्व में अपनी-अपनी बाइक से इस पवित्र यात्रा पर सुबह सवेरे निकले। लगभग एक दर्जन श्रद्धालुओं का दल रामरेखा मंदिर से निकलकर हनुमानबाग चकोरी पहुंचा और वहां पर पूजन-अर्चन किया। कुछ देर विश्राम करने के बाद भक्तों का जत्था सरयू नदी के शेरवा घाट के लिए रवाना हो गया। शेरवा घाट से सरयू को पार कर यह लोग सीधे अंबेडकरनगर जिले में मौजूद शृंगी ऋषि आश्रम जाएंगे। यहां पर पूजन-अर्चन के साथ यह लोग यहीं पर रात विश्राम करेंगे।
शनिवार सुबह श्रद्धालुओं का यह दल अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान करेगा। यात्रा में शामिल रामरेखा मंदिर के व्यवस्थापक गोपाल जी ने बताया कि यह यात्रा तीन दिवसीय होती है। हम लोग मुख्य परिक्रमा यात्रा के यहां पहुंचने से पूर्व वापस आ जाते हैं। इस यात्रा में वह लोग शामिल होते हैं, जो मुख्य परिक्रमा यात्रा में शामिल यात्रियों के लिए व्यवस्था में लगे रहते हैं। मुख्य परिक्रमा में शामिल नहीं हो पाते हैं। उनके लिए कुछ वर्षों से बाइक से यह परिक्रमा यात्रा शुरू की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।