डिप्टी सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, गैर हाजिर मिलीं दो महिला चिकित्सक
Basti News - डिप्टी सीएमओ डॉ. अशोक कुमार चौधरी ने सीएचसी मुंडेरवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो महिला चिकित्सक अनुपस्थित मिलीं। डॉ. शिप्रा शुक्ला कुछ देर पहले चली गईं, जबकि डॉ. महनाज गनी की अनुपस्थिति...

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। डिप्टी सीएमओ डॉ. अशोक कुमार चौधरी ने सीएचसी मुंडेरवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय दो महिला चिकित्सक गैर हाजिर मिलीं। अन्य चिकित्सक व स्टॉफ ड्यूटी पर मौजूद मिले। डिप्टी सीएमओ व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अशोक कुमार चौधरी नियमित टीकाकरण की जांच के क्रम में साऊंघाट ब्लॉक के दिकतौली गांव में संचालित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने गए थे। वहीं से वह सीधे सीएचसी मुंडेरवा में जा पहुंचे। डॉ. शिप्रा शुक्ला व डॉ. महनाज गनी मौके पर मौजूद नहीं थीं। पूछने पर बताया गया कि डॉ. शिप्रा शुक्ला ड्यूटी पर आई थीं, लेकिन वह कुछ देर पहले ही वापस चली गईं।
डॉ. महनाज गनी अस्पताल नहीं आई थीं। वह अवकाश पर हैं, या नहीं कोई नहीं बता पा रहा था। डिप्टी सीएमओ ने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा, इसके बाद प्रसव कक्ष व पैथॉलोजी लैब की व्यवस्था देखी। उपस्थिति पंजिका की जांच किया। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि अस्पताल का समय सुबह 10 बजे से शाम चार बजे निर्धारित है। इमरजेंसी सेवा 24 घंटे चलती है। डॉ. मो. फारुख अहमद खान, डॉ. युसुफ, फार्मेसिस्ट अखिलेश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश यादव, अरविंद भाष्कर, देवेंद्र कुमार गौतम, संतोष, विनोद चौधरी व अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




