ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीपॉलिटेक्निक छात्रों को सिद्धार्थनगर भेजने पर प्रदर्शन

पॉलिटेक्निक छात्रों को सिद्धार्थनगर भेजने पर प्रदर्शन

राजकीय पॉलिटेक्निक बांसी के प्रशिक्षार्थियों ने सोमवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। डीएम कार्यालय के पास अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। वह बस्ती राजकीय पॉलीटेक्निक से बेवा पॉलिटेक्निक डुमरियागंज...

पॉलिटेक्निक छात्रों को सिद्धार्थनगर भेजने पर प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीTue, 17 Sep 2019 01:53 AM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय पॉलिटेक्निक बांसी के प्रशिक्षार्थियों ने सोमवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। डीएम कार्यालय के पास अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। वह बस्ती राजकीय पॉलीटेक्निक से बेवा पॉलिटेक्निक डुमरियागंज सिद्धार्थनगर भेजे जाने से नाराज हैं। बांसी का भवन पूर्ण न होने के कारण उनको बस्ती में प्रवेश दिया गया था। उनका कहना है कि बेवा में कोई व्यवस्था नहीं है, जबकि उनकी परीक्षा सिर पर है। अगर उनकी मांगे न मानी गई तो वह भूख हड़ताल करेंगे।

प्रशिक्षार्थियों का कहना है कि उनका प्रवेश राजकीय पॉलिटेक्निक बांसी के कोटे से किया गया है। वहां पर भवन आदि की व्यवस्था न होने के कारण बस्ती पॉलिटेक्निक में उन्हें प्रवेश दिया गया। यहीं पर उनका प्रशिक्षण सुचारू रूप से चल रहा था। पिछले दिनों निदेशालय द्वारा ऑनलाइन उनका स्थानांतरण राजकीय पॉलिटेक्निक बेवा डुमरियागंज सिद्धार्थनगर के लिए कर दिया गया।

जानकारी हुई तो उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की। निदेशालय तक हम लोगों ने दौड़ लगाई लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। धरने में राहुल पटेल, अंशुल पटेल, अनुराग कुमार, अखिलेश कुमार, दुर्गविजय आर्या, इंद्रजीत मिश्रा, रितेश पाठक, सूरज गुप्ता, आशुतोष कुमार मौर्य, विकास चंद्र यादव, अमरजीत चौधरी, मनीष चौधरी, इंद्रजीत कुमार, गौरव कुमार राव, अमित कुमार, अभिषेक सोनकर, पवन कुमार चौहान, बृजेश यादव, प्रियांशु कुशवाहा, पारुल खरवार, शिवानी चौधरी आदि शामिल रहे।

---

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें