Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDaring Daylight Robbery Thieves Break into Businessman s Home in Chauri Bazaar

दिनदहाड़े व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने की लूटपाट

Basti News - बस्ती, हिटी। जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र के चौरी बाजार में बदमाशों ने दिनदहाड़े

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 15 Sep 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
दिनदहाड़े व्यापारी के घर में घुसकर बदमाशों ने की लूटपाट

बस्ती, हिटी। जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र के चौरी बाजार में बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी के घर में घुसकर लूट की वारदात किया। करीब 11 बजे बिजली कर्मी बनकर घर पर पहुंचे तीन बदमाशों ने घर पर अकेली महिला के सिर पर वार कर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद घर के तीन कमरों को खंगाल कर 50 हजार नकदी और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर भाग गए। दुस्साहसिक वारदात की सूचना पर कस्बे में भी हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे व्यापारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। थोड़ी देर में थानाध्यक्ष परसरामपुर भानुप्रताप सिंह टीम संग मौके पर पहुंच गए।

फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। चौरी बाजार निवासी राहुल गुप्ता ने बताया कि करीब 11 बजे घर पर उनकी पत्नी सुमन अकेले थीं। उनकी माता और दो भाई घर से करीब आधा किलोमीटर दूर कस्बे में स्थित उनकी मिठाई की दुकान पर गए हुए थे। वह भी दुकान पर ही मौजूद थे। छोटे भाई की पत्नी मायके गई थी। घटना के समय उनकी पत्नी खाना बना रही थी। दरवाजे पर हेलमेट व मास्क लगाए तीन लोग बाइक से पहुंचे। दरवाजा खटखटाया, पूछने पर बताया कि बिजली विभाग से आए हैं। राहुल की पत्नी सुमन ने जैसे ही दरवाजा खोला, हेलमेट पहने हुए एक बदमाश ने उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। होश में आने पर सुमन ने बताया कि सिर में चोट लगने के बाद वह बेहोश हो गईं। उन्हें कुछ नहीं पता कि घर में क्या हुआ। मोहल्ले में आसपास के घर बंद होने के चलते तीनों बदमाशों ने उनके घर के अलग-अलग कमरों में रखी तीन अलमारी, बॉक्स व लॉकर तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात के साथ नकदी लूट लिया। अलग-अलग कमरों में मां व दो बहुओं के रखे जेवरात के साथ ही लगभग 50 हजार नकदी बदमाश उठा ले गए। वारदात की सूचना चौरी कस्बे में पहुंची तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।