Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCyber Criminals Steal 2 53 Lakh from Man Seeking Doctor s Number Online

डॉक्टर का नंबर लगाने को मोबाइल पर खोली एपीके फाइल, गवां दिए 2.53 लाख रुपये

Basti News - बस्ती में एक व्यक्ति ने डॉक्टर का नंबर ऑनलाइन सर्च करते हुए साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर 2.53 लाख रुपये खो दिए। चंदौली जिले के प्रिंस कुमार सिंह ने गूगल पर नंबर सर्च किया और एपीके फाइल डाउनलोड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 12 Oct 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
डॉक्टर का नंबर लगाने को मोबाइल पर खोली एपीके फाइल, गवां दिए 2.53 लाख रुपये

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। डॉक्टर को दिखाने के लिए ऑनलाइन नंबर लगाने के चक्कर में एक व्यक्ति के बैंक खाते से 2.53 लाख रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ा दिए। गूगल पर नंबर सर्च करने के दौरान वह साइबर अपराधियों के चक्कर में फंस गया। चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र निवासी प्रिंस कुमार सिंह वर्तमान में बस्ती में रह रहे हैं। उन्होंने साइबर क्राइम थाने पर तहरीर दी और कहा कि उन्हें डॉक्टर से इलाज कराना था। इसके लिए उन्होंने गूगल पर डॉक्टर को दिखाने के लिए नंबर सर्च किया। गूगल पर आए नंबर को उन्होंने सही मान लिया और उसी पर संपर्क किया।

दूसरी तरफ से बात करने वाले ने डॉक्टर का नंबर लगाने की प्रक्रिया बता। बुकिंग के लिए उनके मोबाइल पर एक एपीके फाइल भेजी गई। उन्होंने जैसे ही एपीके फाइल डाउनलोड किया, उनके बैंक खाते से दो लाख 53 हजार 608 रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए। साइबर थाने की पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि अज्ञात जालसाजों के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।