ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीबीएसए के मामले में सीआरओ की जांच अभी अधूरी

बीएसए के मामले में सीआरओ की जांच अभी अधूरी

बस्ती। बीएसए पर मुख्य रसोइया द्वारा दुर्व्यवहार समेत अन्य आरोप लगाए जाने के...

बीएसए के मामले में सीआरओ की जांच अभी अधूरी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बस्तीThu, 25 Aug 2022 09:50 AM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती। बीएसए पर मुख्य रसोइया द्वारा दुर्व्यवहार समेत अन्य आरोप लगाए जाने के मामले की जांच अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। प्रकरण में जांच अधिकारी सीआरओ नीता यादव स्तर से बयान दर्ज किया जा चुका है। उन्होंने पूरे मामले में बीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रतापति ने आख्या मांगी थी, जिससे उनका पक्ष जाना जा सके। जांच अधिकारी का कहना है कि प्रकरण की जांच पूरी कर रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी। मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रकरण की शिकायत के बाद डीएम प्रियंका निरंजन ने इस मामले की जांच सीआरओ नीता यादव को सौंपी थी।

बीएसए स्तर से जिले के एक कस्तूरबा विद्यालय का 24 जुलाई 2022 और तीन अगस्त 2022 को औचक निरीक्षण किया गया था। यहां कार्यरत एक मुख्य रसोइया ने निरीक्षण के दौरान बीएसए स्तर से दुर्व्यवहार समेत अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पांच अगस्त को सीएम पोर्टल पर की। बीएसए ने प्रकरण में डीएम को पांच अगस्त को आख्या भेजी थी।

इसमें उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया। मामले में मुख्यालय के निर्देश पर एडी बेसिक बस्ती मंडल ने भी कस्तूरबा पहुंचकर स्टॉफ व अन्य का बयान दर्ज किया था। सीआरओ स्तर से आरोप लगाने वाली मुख्य रसोइया का बयान दर्ज करने के बाद अब बीएसए से उनका पक्ष मांगा गया था। प्रकरण की जांच अभी पूरी नहीं हो सकी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े