ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीजमीन की पैमाइश को लेकर घमासान, सात पर केस

जमीन की पैमाइश को लेकर घमासान, सात पर केस

बस्ती। नगर पुलिस ने जमीन की पैमाइश को लेकर मारपीट की घटना में सात लोगों

जमीन की पैमाइश को लेकर घमासान, सात पर केस
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बस्तीMon, 27 Dec 2021 04:03 AM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती। नगर पुलिस ने जमीन की पैमाइश को लेकर मारपीट की घटना में सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के कुरहापट्टी दरियांव निवासी रामलगन का आरोप है कि शनिवार की शाम जमीन की पैमाइश की बात को लेकर गांव के विपक्षी पवन कुमार, मनोज कुमार व बिन्दू देवी ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। इस दौरान बेटी सुमन के सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गई। जान से मारने की धमकी भी दी गई। वहीं दूसरे पक्ष के पवन कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पैमाइश की बात को लेकर गांव के रामलगन, प्रभावती, खुशबू व सुमन ने मारपीट की। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जानमाल की धमकी दी गई। इस दौरान सिर में गंभीर चोट आने के कारण वे खुद बेहोश हो गए। नगर पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर आईपीसी की धारा 323, 504, 506 व 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई शशिशेखर सिंह को सौंपी गई है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े