Contractor Banned for One Year for Substandard Road Construction in Basti खराब सड़क बनाने वाले ठेकेदार की फर्म को किया डिबार , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsContractor Banned for One Year for Substandard Road Construction in Basti

खराब सड़क बनाने वाले ठेकेदार की फर्म को किया डिबार

Basti News - बस्ती में पीडब्लूडी की सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी करने वाले ठेकेदार मेसर्स गोविन्द माधव को एक वर्ष के लिए डिबार कर दिया गया है। मुख्य अभियंता आनंद कुमार ने यह कार्रवाई की। सड़क निरीक्षण में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 11 Sep 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
खराब सड़क बनाने वाले ठेकेदार की फर्म को किया डिबार

बस्ती। पीडब्लूडी निर्माण खंड की सड़क को मानक के विपरीत बनाने वाले ठेकेदार को एक वर्ष के लिए डिबार कर दिया गया है। यह कार्रवाई मुख्य अभियंता बस्ती क्षेत्र ने की। मुंडेरवा, रामपुर से होते हुए बनकटी तक की सड़क का निर्माण मेसर्स गोविन्द माधव फर्म कर रही है। जांच के दौरान सड़क कई जगह पर खराब पाई गई। शोकॉज के बाद भी सुधार नहीं किया गया तो अब फर्म के विरूद्ध कार्रवाई कर दी गई। मुख्य अभियंता बस्ती क्षेत्र आनंद कुमार ने जारी कार्यालय आदेश में कहा कि मेसर्स गोविन्द माधव हवेली खास गांधीनगर लोक निर्माण विभाग में ‘ए श्रेणी के ठेकेदार हैं।

इस फर्म का नवीनीकरण 11 जुलाई 2023 से लेकर 30 जून 2026 तक है। फर्म ने क्षेत्र की एक सड़क मुंडेरवा रामपुर से होकर बनकटी जाने वाली का कार्य प्राप्त किया। सड़क का चौड़ीकरण और सुन्दरीकरण होना है। इसके लिए फर्म ने 29 मार्च 2025 को अनुबंध किया। फर्म ने सड़क का निर्माण शुरू कर दिया है। इस सड़क का अधिशासी अभियंता निर्माण खंड चार जुलाई 2025 को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण में कई जगहों पर काफी कमी पाई गई। मार्ग के चैनेज ग्रेडिंग मानक के अनुरूप नहीं था। कार्यस्थल पर मैटेरियल बनाने का लैब स्थापित नहीं था। इसी सड़क को अधिक्षण अभियंता बस्ती वृत्त ने 13 अगस्त को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सड़क की मोटाई 30 सेमी की जगह 25 सेमी है। सड़क की चौड़ा 5.5 मीटर की जगह 5.2 मीटर मिली। यह स्थिति अनुबंध की शर्तों का खुला उल्लंघन था। इसके चलते फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसका जवाब फर्म ने दिया। बाद में इसी सड़क का एक सितम्बर 2025 को फिर से निरीक्षण किया गया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं मिला। सड़क को मानक विहीन बनाने के आरोप में मुख्य अभियंता आनंद कुमार ने मेसर्स गोविन्द माधव को एक वर्ष तक के विभागीय निविदा में भाग लेने के लिए डिबार कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।