ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीबस्ती में पोस्टर व बैनर लगे होने की मिलने लगी हैं शिकायतें

बस्ती में पोस्टर व बैनर लगे होने की मिलने लगी हैं शिकायतें

बस्ती। निज संवाददाता विधानसभा चुनाव वर्ष 2022 के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम को...

बस्ती में पोस्टर व बैनर लगे होने की मिलने लगी हैं शिकायतें
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीMon, 24 Jan 2022 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती। निज संवाददाता

विधानसभा चुनाव वर्ष 2022 के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम को सार्वजनिक स्थान पर पोस्टर व बैनर लगे होने की हल्की-फुल्की शिकायतें मिलने लगी हैं। शिकायत मिलने के साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। कंट्रोल रूम को अब तक कुल नौ शिकायतें मिली हैं। जिला प्रशासन की ओर से सभी शिकायतों पर कार्रवाई कराई गई है।

कलेक्ट्रेट में चुनाव कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यहां पर टोल फ्री नंबर- 1950 पूरे समय सक्रिय रहता है। इस नंबर पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतें की जा सकती हैं। शिकायत मिलने के बाद संबंधित तहसील व थाने के जिम्मेदारों को कार्रवाई के लिए अधिकारियों की ओर से निर्देशित किया जाता है।

बताया जा रहा है कि अब तक जो शिकायतें मिल रही हैं, उसमें सार्वजनिक स्थान पर पोस्टर, बैनर लगे होने की शिकायतें ही आ रही हैं। इसमें भी महादेवा विधानसभा और सदर विधानसभा से ज्यादा शिकायत आ रही है। वाल पेटिंग से लेकर बिजली के खंभों पर होर्डिंग टंगे हो की जानकारी दी जा रही है। टीम भेजकर उसे हटाया जा रहा है। साथ ही चेतावनी दी जा रही है कि दोबारा गलती हुई तो मुकदमा लिखा जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें