ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीहर्रैया में सीएम अभ्युदय कोचिंग का हुआ शुभारंभ

हर्रैया में सीएम अभ्युदय कोचिंग का हुआ शुभारंभ

बस्ती, निज संवाददाता। सीएम अभ्युदय योजना के तहत नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया में कोचिंग...

हर्रैया में सीएम अभ्युदय कोचिंग का हुआ शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीSun, 26 Mar 2023 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती, निज संवाददाता। सीएम अभ्युदय योजना के तहत नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया में कोचिंग सेंटर का शुभारंभ शनिवार को डीएम प्रियंका निरंजन ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहाकि दूरदराज क्षेत्रों से जिला मुख्यालय तक बच्चों को आने-जाने में होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखकर तहसील स्तर पर योजना संचालन की पहल की गई है।

डीएम ने प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी के संबंध में सुझाव दिया। सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने कंप्टीशन की तैयारी के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों यथा अनुशासन, समय प्रबंधन, अपना मूल्यांकन करने पर विशेष सुझाव दिया। समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण पाठ्य सामग्री, डिजिटल कक्षाएं व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रधानाचार्य नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया से संपर्क कर सकतें है। उन्होंने बताया कि हर्रैया तहसील में 85 छात्रों ने नीट और जेईई के लिए पंजीकरण कराया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव, प्रबंधक व प्रधानाचार्य नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें