Car and Auto Rickshaw Collision in Walterganj Injures Two कार व ऑटो की भिड़ंत, दो घायल , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCar and Auto Rickshaw Collision in Walterganj Injures Two

कार व ऑटो की भिड़ंत, दो घायल

Basti News - रविवार की रात बस्ती-बांसी मार्ग पर पैड़ा चौराहे के पास कार और ऑटो रिक्शा में टक्कर हो गई। हादसे में दो लोग घायल हुए, जिनमें एक महिला और ऑटो चालक शामिल हैं। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 24 Dec 2024 03:00 AM
share Share
Follow Us on
कार व ऑटो की भिड़ंत, दो घायल

सांऊघाट। बस्ती-बांसी मार्ग पर वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के पैड़ा चौराहे के पास रविवार की देर रात कार व ऑटो रिक्शा में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थनगर के बांसी थानाक्षेत्र के महादेवा निवासी धर्मेन्द्र कुमार कार लेकर वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के कंचनपुर गांव में रिश्तेदारी में आए थे। यहां से लौटते वक्त पैड़ा चौराहे पर रुधौली की तरफसे आ रहे ऑटो से भिड़ंत हो गई। ऑटो चालक कोतवाली थानाक्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी अरूण कुमार गौड़ पुत्र काशी प्रसाद कार में सामने से भिड़ गया। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। एयर बैग खुल गए। कार में बैठी महिला कमलावती देवी पत्नी सतीश कुमार और ऑटो चालक घायल हो गए। घटना के बाद महिला को प्राइवेट वाहन से अस्पताल ले जाया गया। जबकि ऑटो चालक एम्बुलेंस के पहुंचने के पहले ही मौके से फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।