कप्तानगंज सीएचसी पर शुरू हुई एक्सरे जांच
Basti News - कप्तानगंज के सीएचसी में एक्स-रे जांच की सुविधा शुरू हो गई है। यह हंड्रेड-डे कैम्पियन प्रोग्राम के लिए मददगार साबित हो रही है। एक सप्ताह में 50 से अधिक मरीजों की जांच हो चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों...
कप्तानगंज। सीएचसी कप्तानगंज पर एक्स-रे जांच की सुविधा शुरू हो गई है। यह सुविधा हंड्रेड-डे कैम्पियन प्रोग्राम के लिए वरदान साबित हो रही है। एक सप्ताह के भीतर 50 से अधिक मरीज की जांच की जा चुकी है। सीएचसी पर पहले एक्स-रे मशीन नहीं थी। मरीज को जिला अस्पताल या प्राइवेट एक्स-रे की दुकानों पर भेजा जाता था। सीएचसी पर एक्स-रे सुविधा शुरू होने से लोगों में काफी खुशी है। सीएचसी कप्तानगंज अंतर्गत तकरीबन 1.45 लाख की आबादी है। फोरलेन से सटे होने के कारण अस्पताल में मार्ग दुर्घटना के केस काफी संख्या में पहुंचते हैं। ब्लॉक में पीएचसी न होने से भी यहां काफी भीड़ रहती है। ओपीडी में प्रतिदिन मरीजों की भीड़ लगी रहती है। मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से छह माह पूर्व एक्स-रे मशीन आई थी। कुछ उपकरण के अभाव में मशीन संचालित नहीं हो पाई थी। संचालन अब शुरू हो गया है। इस बाबत एमओआईसी डॉ. अभय सिंह ने बताया की एक्स-रे मशीन की सुविधा शुरू हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।