
नकदी और गहने उठा ले गए घर में घुसे चोर
संक्षेप: Basti News - बस्ती के परसरामपुर थानाक्षेत्र के ग्राम मुनियावा कला में शनिवार रात एक अज्ञात चोर ने अनीता के घर में घुसकर आलमारी और संदूक का ताला तोड़ दिया। चोर 62 सौ रुपये नकद और विभिन्न आभूषण चुरा ले गया। रविवार...
बस्ती, निज संवाददाता। परसरामपुर थानाक्षेत्र के घाघौवा चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम मुनियावा कला में शनिवार रात चोर ने एक घर को निशाना बनाया। चोर से नगदी व गहनों पर हाथ साफ कर दिया। मुनियांवा निवासी अनीता पत्नी विजय बहादुर के घर में घुसे अज्ञात चोर ने आलमारी और संदूक का ताला तोड़ दिया। यहां से चोर 62 सौ रुपये नकद, गहनों में झुमकी, पायल, करधनी, मटर माला और दो जोड़ी पायजेब समेत अन्य गहने उठा ले गए। चोरी की जानकारी रविवार सुबह जगने पर हुई। घर में सामान बिखरा मिला तो परिजनों ने शोर मचाया। चोरी की सूचना परसमरामपुर पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचे पुलिस ने छानबीन शुरू किया।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




