Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBurglary in Muniyawa Kala Thief Steals Cash and Jewelry
नकदी और गहने उठा ले गए घर में घुसे चोर

नकदी और गहने उठा ले गए घर में घुसे चोर

संक्षेप: Basti News - बस्ती के परसरामपुर थानाक्षेत्र के ग्राम मुनियावा कला में शनिवार रात एक अज्ञात चोर ने अनीता के घर में घुसकर आलमारी और संदूक का ताला तोड़ दिया। चोर 62 सौ रुपये नकद और विभिन्न आभूषण चुरा ले गया। रविवार...

Sun, 17 Aug 2025 10:20 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बस्ती
share Share
Follow Us on

बस्ती, निज संवाददाता। परसरामपुर थानाक्षेत्र के घाघौवा चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम मुनियावा कला में शनिवार रात चोर ने एक घर को निशाना बनाया। चोर से नगदी व गहनों पर हाथ साफ कर दिया। मुनियांवा निवासी अनीता पत्नी विजय बहादुर के घर में घुसे अज्ञात चोर ने आलमारी और संदूक का ताला तोड़ दिया। यहां से चोर 62 सौ रुपये नकद, गहनों में झुमकी, पायल, करधनी, मटर माला और दो जोड़ी पायजेब समेत अन्य गहने उठा ले गए। चोरी की जानकारी रविवार सुबह जगने पर हुई। घर में सामान बिखरा मिला तो परिजनों ने शोर मचाया। चोरी की सूचना परसमरामपुर पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचे पुलिस ने छानबीन शुरू किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।