अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप
बस्ती। कप्तानगंज क्षेत्र के कौड़ीकोल गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे धारियों पर तहसील...
बस्ती। कप्तानगंज क्षेत्र के कौड़ीकोल गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे धारियों पर तहसील प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को दोपहर बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गांव पहुंची राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने अस्थाई रूप से सरकारी जमीन और खलिहान की भूमि पर किए गए कब्जे को जेसीबी से हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया। राजस्व टीम ने दो दिन पूर्व गांव में सरकारी जमीन को चिन्हित कर स्थाई और अस्थाई कब्जे की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की थी। इस दौरान एसडीएम सदर गुलाबचंद, नायब तहसीलदार हर्रैया निखिलेश वर्मा मौजूद रहे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया अमृतपाल कौर ने बताया कि खलिहान और सरकारी भूमि से कब्जा हटाया गया है। अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई की जा रही है।
