Bolero Stolen in Sonha Market Sparks Outrage Among Local Traders सोनहा बाजार में खड़ी बोलेरो को लेकर चम्पत हो गए चोर , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBolero Stolen in Sonha Market Sparks Outrage Among Local Traders

सोनहा बाजार में खड़ी बोलेरो को लेकर चम्पत हो गए चोर

Basti News - - सोमवार की सुबह हुई घटना की जानकारी, जांच में जुटी पुलिस सोनहा बाजार में खड़ी बोलेरो को लेकर चम्पत हो गए चोर

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 24 Dec 2024 03:06 AM
share Share
Follow Us on
सोनहा बाजार में खड़ी बोलेरो को लेकर चम्पत हो गए चोर

सल्टौआ, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के सोनहा बाजार में घर के सामने खड़ी बोलेरो पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। मुख्य बाजार में हुई इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में रोष है। सूचना पर सोमवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंची सोनहा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। सोनहा कस्बे के लोगों का कहना है कि रात्रि में पुलिस गस्त नहीं कर रही और न ही ग्राम प्रहरी गांव में आते है। इससे चोरी की घटनाओं को पुलिस रोक नहीं पा रही है। प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र मिश्र ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर चोरी का केस दर्ज केस दर्ज कर जांच की जा रही है। सोनहा थानाक्षेत्र के करमहिया बाजार निवासी दीनानाथ पांडेय पुत्र चंद्रप्रकाश पांडेय ने सोनहा बाजार में मकान बना रखा है। मकान के अगले हिस्से में उन्होंने बक्से की दुकान खोल रखी है। दीनानाथ के अनुसार रविवार की रात दुकान बढ़ाने के बाद बोलेरो रोज की तरफ मकान के दरवाजे पर ही खड़ी थी। सोमवार की सुबह जब उठे तो देखा कि बोलेरो वहां नहीं खड़ी थी। तत्काल सूचना डायल 112 पर दी। थोड़ी देर में पुलिस पहुंच गई। आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस चोरी की घटना का सुराग लगाने में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।