ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीबीएलओ बने सहायक अध्यापक निलंबित

बीएलओ बने सहायक अध्यापक निलंबित

निज संवाददाता बस्ती। गन्ना विकास इंटर कॉलेज मुंडेरवा में तैनात सहायक अध्यापक सुनील कुमार...

बीएलओ बने सहायक अध्यापक निलंबित
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीMon, 17 Jan 2022 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

निज संवाददाता

बस्ती। गन्ना विकास इंटर कॉलेज मुंडेरवा में तैनात सहायक अध्यापक सुनील कुमार विश्वकर्मा को प्रबंध संचालक/ डीडीआर बस्ती मंडल डॉ. ओम प्रकाश मिश्र ने निलंबित कर दिया है। डीएम के नौ दिसंबर के निरीक्षण में यह बूथ से अनुपस्थित मिले थे। इन्हें गन्ना विकास इंटर कॉलेज के कक्ष संख्या छह का बीएलओ बनाया गया था।

प्रबंध संचालक की ओर से जारी निलंबन पत्र में कहा गया है कि निरीक्षण के समय यह बूथ पर अनुपस्थित मिले। सुपरवाईजर के बार-बार अनुरोध के बाद भी इनके द्वारा कार्य पूरा नहीं किया गया। इससे निर्वाचन जैसा महत्वपूर्ण कार्य अवरूद्ध हुआ। यह कर्तव्यों की उपेक्षा का गंभीर द्योतक है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 के प्रावधानों के तहत निलंबन की कार्रवाई की जाती है। प्रधानाचार्य उमाशंकर यादव के अधीन तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करते हुए एक माह में रिपोर्ट मांगी गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें