Basti Premier League Cricket Tournament Kapilvastu Team Advances to Quarter Finals महादेवा को हराकर कपिलवस्तु क्वार्टर फाइनल में, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBasti Premier League Cricket Tournament Kapilvastu Team Advances to Quarter Finals

महादेवा को हराकर कपिलवस्तु क्वार्टर फाइनल में

Basti News - बस्ती प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को पांच मुकाबले हुए। नेपाल की कपिलवस्तु टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 16 टीमों की इस प्रतियोगिता में रौता और कृष्णा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 29 Dec 2024 02:13 AM
share Share
Follow Us on
महादेवा को हराकर कपिलवस्तु क्वार्टर फाइनल में

बस्ती, निज संवाददाता। स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे बस्ती प्रीमियर लीग (बीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को पांच मुकाबले हुए। बेहतरी प्रदर्शन की बदौलत नेपाल की कपिलवस्तु टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में 16 टीमें प्रतिभाग की हैं। आईपीएल की तर्ज पर बस्ती स्टेडियम में बीपीएल क्रिकेट मैच हो रहा, जिसमें खिलाड़ी खूब चौके-छक्के लगा रहे हैं। पहला मैच रौता ब्लास्टर व कृष्णा इलेवन की टीम से खेला गया। रौता की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में 47 रन बनाएं। जवाब में उतरी कृष्ण इलेवन की टीम ने तीन ओवर में ही मैच को अपने नाम कर लिया।

दूसरा मैच कृष्णा इलेवन-बी और महादेव की टीम से खेला गया जिसमें टॉस जीतकर कृष्ण इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 133 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी महादेवा की टीम 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और कृष्णा टीम 77 रन से मैच जीत लिया।

तीसरा मैच रौता और कपिलवस्तु की टीम से खेला गया। जिसमें रौता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कपिलवस्तु की टीम आसानी से मैच जीत लिया। चौथा मैच महादेव और कपिलवस्तु के बीच खेला गया।

महादेव की टीम ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए कपिलवस्तु की टीम ने तीन ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। रवि व रूपेश ने शानदार बल्लेबाजी की। आयोजक इं. अंशुल पटेल ने बताया कि नेपाल की जेडीएच कपिलवस्तु की टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।