Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsAwareness Program on Clean Environment and Life Organized by District Science Club

जिला विज्ञान क्लब ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

Basti News - बस्ती। जिला विज्ञान क्लब ने किसान इंटर कॉलेज में स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वच्छ जीवन

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 28 Dec 2024 01:28 PM
share Share
Follow Us on
जिला विज्ञान क्लब ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

बस्ती। जिला विज्ञान क्लब ने किसान इंटर कॉलेज में स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वच्छ जीवन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से प्रायोजित है। कार्यक्रम में प्रयागराज से आये विषय विशेषज्ञ डॉ. ओपी गुप्ता और प्रमोद मिश्रा ने प्रयोगों के माध्यम से सभी को विज्ञान के महत्व को समझाया।

मुख्य अतिथि के रूप में आये सह जिला विद्यालय निरीक्षक उदयभान वर्मा ने जिला विज्ञान की उपलब्धि के बारे में सभी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। छात्र सुमित भट्ट को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिलने की धनराशि 50 हजार रुपये सौंपा गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में साक्षारता अभियान के समन्वयक बागीश पाठक ने छात्रों को विज्ञान एवं पर्यावरण के अनोखे मेल को दर्शाया।

मनोज कुमार सिंह प्रधानाचार्य शिवहर्ष किसान इंटर कॉलेज ने प्रकृति में हो रहे दोहन के फलस्वरूप हो रही हानियों के बारे में बताया। जिला विज्ञान क्लब बस्ती के समन्वयक डॉ. धर्मेन्द्र सिंह से सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में जितेंद्र सिंह, साहब सिंह वर्मा, अशोक आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें