Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsAttempted Kidnapping of Mentally Unstable Youth by Sadhus in Uttar Pradesh
सीतामढ़ी जा रहे साधुओं पर अपहरण के प्रयास का आरोप

सीतामढ़ी जा रहे साधुओं पर अपहरण के प्रयास का आरोप

संक्षेप: Basti News - बस्ती में, यूपी के बरेली से सीतामढ़ी जा रहे साधुओं पर एक युवक के अपहरण की कोशिश का आरोप लगा। 18 वर्षीय प्रदीप कुमार, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है, को साधुओं ने अपने साथ ले जाने की कोशिश की। ग्रामीणों...

Thu, 11 Sep 2025 01:27 PMNewswrap हिन्दुस्तान, बस्ती
share Share
Follow Us on

बस्ती। यूपी के बरेली से बिहार के सीतामढ़ी जा रहे बोलेरो सवार आधा दर्जन साधुओं पर एक युवक के अपहरण की कोशिश का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस समेत थाना लालगंज पुलिस को सूचना दी। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस वाहन समेत साधुओं को थाने लाकर पूछताछ करने के बाद सभी को छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक लालगंज थानाक्षेत्र के रघऊपुर गांव निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि 18 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार (जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है) खेत की सिंचाई कर रहा था। तभी रामजानकी मार्ग पर स्थित देवडाड़ की तरफ से आए बोलेरो सवार आधा दर्जन की संख्या में भगवाधरी साधुओं ने खेत के पास वाहन खड़ा करके प्रदीप को अपने साथ ले जाने की नीयत से रुपये दिखाकर बुलाने लगे।

डरवश प्रदीप शोर मचाते हुए भागने लगा। शोर सुनकर मौके पर पहुंची बेटी खुशबू समेत ग्रामीणों को देखकर साधु भी वाहन में सवार होकर भागने लगे। पीछा कर रहे ग्रामीणों ने कुदरहा लालगंज मार्ग के डूडी हथियांव चौराहे पर साधुओं को रोक लिया और मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस को सौंप दिया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि बोलेरो में सवार साधु बरेली के मूल निवासी हैं। साधु खुद को जूना अखाड़ा और नाथ संप्रदाय का बताए। थाने पर प्रदीप के परिजनों की मौजूदगी में पूछताछ के बाद सबको छोड़ दिया गया।