Allegations of Non-consensual Relations After Engagement Police Initiate Investigation शादी तय होने के बाद युवती संग किया दुष्कर्म, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsAllegations of Non-consensual Relations After Engagement Police Initiate Investigation

शादी तय होने के बाद युवती संग किया दुष्कर्म

Basti News - बस्ती में एक युवती के साथ उसके मंगेतर द्वारा शादी तय होने के बाद बिना सहमति के शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने शादी तोड़ने की धमकी दी। पुलिस ने कोर्ट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 7 Oct 2025 02:22 PM
share Share
Follow Us on
शादी तय होने के बाद युवती संग किया दुष्कर्म

बस्ती। शादी तय होने के बाद युवती के साथ बिना सहमति के शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। आरोप उसके मंगेतर पर है, जिससे उसकी शादी तय हुई थी। जबरन शारीरिक संबंध बनाने की बात घरवालों से बताने पर शादी तोड़ने की धमकी भी दी। बाद में खुद से शादी करने से इंकार कर दिया। प्रकरण में कोर्ट के आदेश पर गौर पुलिस ने रेप समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौर थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी गोंडा वजीरगंज थानाक्षेत्र के रहने वाले युवक अभिमन्यु के साथ तय हुई थी।

आरोप है कि शादी की बात घरवालों के बीच पक्की होने के बाद गत दो जुलाई को युवक ने उसे टहलाने ले जाने की बात कही। युवक गोंडा से बस्ती आया और युवती उसके साथ टहलने चली गई। आरोप है कि इस दौरान वह उसे एक सूनसान बाग में ले गया। यहां झाड़ियों के बीच ले जाकर उसके साथ इच्छा के विरूद्ध शारीरिक संबंध बनाया। युवती ने इसका विरोध जताया तो यह बात घरवालों को बताने पर शादी करने से इंकार करने की धमकी दी। इसकारण युवती ने किसी ने कुछ नहीं कहा। बाद में आरोपी युवक ने विवाह करने से ही इंकाक कर दिया। थाना प्रभारी परमाशंकर यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर बीएनएस की नई धारा 69 के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच एसएसआई देवेन्द्र सिंह को सौंपी गई है। महिलाओं को देख कसी फब्तियां, तीन गिरफ्तार बस्ती। पुरानी बस्ती, मुंडेरवा और लालगंज पुलिस ने महिलाओं पर अश्लील कमेंट करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुरानी बस्ती थाने के एसएसआई रामभवन प्रजापति ने तहरीर देकर बताया है कि हड़िया जाने वाले रास्ते पर खड़े होकर आरोपी रवि कुमार राजभर महिलाओं व लड़कियों को देखकर अश्लील शब्दों के प्रयोग के साथ फब्तियां कस रहा था। जिसके चलते महिलाएं सिर झुकाकर वहां से गुजर रही थीं। मौके से उसे टीम ने हिरासत में ले लिया। इसी तरह मुंडेरवा थाने के ओड़वारा बाजार में अश्लील गाना गाने वाले धर्मेन्द्र चौधरी और लालगंज पुलिस ने कुदरहा में लड़कियों पर फब्तियां कसने के आरोप में राजबली को पकड़ा है। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।