ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीगैंगरेप के तीनों आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

गैंगरेप के तीनों आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

बस्ती, निज संवाददाता। रुधौली पुलिस ने एक मंदबुद्धि किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने...

गैंगरेप के तीनों आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बस्तीSun, 22 Jan 2023 12:23 AM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती, निज संवाददाता। रुधौली पुलिस ने एक मंदबुद्धि किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के तीन आरोपितों को शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस कार्यालय में एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपी हेमंत कुमार, संदीप गिरी और अजीत सिंह को टीम ने नसीबगंज नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।

रुधौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली सोलह वर्षीय किशोरी गुरुवार की शाम शौच के लिए बाहर गई थी। आरोप है कि उसी दौरान एक बाइक से आए तीन युवक उसे जबरन उठा ले गए और गांव से करीब एक किलोमीटर दूर ले जाकर बागीचे में दुष्कर्म किया। करीब चार घंटे बाद रात करीब 11 बजे रोते-बिलखते किशोरी घर पहुंची। आरोपी हेमन्त व संदीप पीड़िता के गांव है, जबकि अजीत पड़ोसी गांव का रहने वाला है। पीड़िता के पिता घटना की जानकारी होने पर आरोपितों के घर जाकर शिकायत की तो उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे।

रुधौली थाने पर शुक्रवार को तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया। एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि आरोपी हेमंत कुमार, संदीप गिरी और अजीत कुमार सिंह के खिलाफ आईपीसी 376, 504, 506 और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया था। पीड़िता मानसिक रूप से कमजोर है और उसका इलाज चल रहा है। आरोपितों की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रुधौली संजय कुमार, चौकी प्रभारी हनुमानगंज अजय सिंह, कांस्टेबल अभिलाष प्रताप सिंह, जितेंद्र यादव, अमित सिंह, मनोज यादव शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े