जिला अस्पताल के रेफर मरीजों का सीएमओ कार्यालय तैयार कर रहा डाटा
संतकबीरनगर जिला अस्पताल में अनावश्यक मरीजों को रेफर करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ कार्यालय मरीजों का डाटा तैयार कर रहा है और रेफर करने का कारण बताना अनिवार्य होगा। विशेषज्ञ...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल से रेफर होने वाले मरीजों का सीएमओ कार्यालय डाटा तैयार कर रहा है। अनावश्यक मरीजों को रेफर करने वाले डाक्टरों पर कार्रवाई होगी। नई व्यवस्था में रेफर मरीज को रेफर करने का कारण भी बताना होगा।
जिला चिकित्सालय में तैनात आधे चिकित्सक गोरखपुर से आते हैं। यही कारण है कि दिन के दो बजे के बाद यहां से विशेषज्ञ चिकित्सक अपने घर गोरखपुर रवाना हो जाते हैं। रात को कोई इमरजेंसी पड़ जाए तो जिले में चिकित्सक ही नहीं रहते हैं। शाम होते ही संतकबीरनगर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक मुख्यालय से नादरद हो जाते हैं। दो बजे के बाद जो भी मरीज जिला अस्पताल आते हैं तो विशेषज्ञ डाक्टर को ऑन काल बुलाने के बजाय मरीज को हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है। जिला चिकित्सालय का गठन होने के बाद से यह खेल नियमित रूप से चल रहा है। यही कारण है कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के बाद भी मरीज का इलाज नहीं हो पा रहा है।
रात की इमरजेंसी कक्ष में तैनात होने वाले इमरजेंसी मेडिकल अफसर की जिम्मेदारी है कि वह मरीज को भर्ती करें जिस विधा के विशेषज्ञ की जरूरत हो उनको बुलाकर के मरीज का इलाज कराएं। जरूरत पड़ने पर ही मरीज को हायर सेंटर रेफर किया जाए। यहां पर सब उल्टा खेल चल रहा था विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होते हैं तो ऐसे में ईएमओ अपने हिसाब से अस्पताल का संचालन करने लगते हैं। मरीज को सीधे हायर सेंटर रेफर कर देते हैं।
जिलाधिकारी को इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी। उन्होंने सख्त रुख अपनाया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नियमित रूप से मनीटरिंग करने का निर्देश दिया। जिला अस्पताल के जो चिकित्सक मरीज को रेफर कर रहे हैं, तो उसके कारण को बताना होगा और इसका पूरा डाटा जिला चिकित्सालय प्रशासन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपना होगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामानुज कन्नौजिया ने बताया कि रेफर करने वाले मरीजों का पूरा विवरण तैयार किया जा रहा है। मासिक प्रगति की एक रिपोर्ट जिलाधिकारी को भी भेजी जा रही है। यदि अनावश्यक मरीजों को रेफर किया गया तो चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।