फाइल लंबित रखा तो तय होगी जवाबदेही
बस्ती, निज संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल ने सभी पत्रावलियों का समयबद्ध ढंग से निस्तारण का निर्देश कार्यालय के सभी पटल सहायकों...

बस्ती, निज संवाददाता।
जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल ने सभी पत्रावलियों का समयबद्ध ढंग से निस्तारण का निर्देश कार्यालय के सभी पटल सहायकों को दिया है। उनके स्तर से जारी पत्र में कहा गया है कि राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों/कर्मचारियों के अवशेष देयक, चयन वेतनतान, पदोन्नति, मृतक आश्रित नियुक्ति, सेवानिवृत्त देयक, पेंशन, जीपीएफ अंतिम निष्कासन, जीपीएफ अग्रिम, स्थानांतरण, मान्यता, सूचना अधिकार से संबंधित प्राप्त प्रकरण/पत्रावली को उनके समक्ष सक्षम प्रस्तुत किया जाए।
यदि किसी पटल सहायक के स्तर पर कोई भी प्रकरण लंबित या अनिस्तारित पाया गया और इसे दो दिनों में उनके समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया तो इसकी जवाबदेही तय की जाएगी। प्रकरण अनिस्तारित होने की स्थिति में कोई आदेश पारित हुआ तो इसके लिए संबंधित पटल सहायक पूर्ण रूप से उत्तरदायी माने जाएंगे। यदि पटल सहायक के स्तर पर प्रकरण लंबित रखे जाने से न्यायालय में कोई याचिका दाखिल हुई या कोई आदेश पारित हुआ तो इसके लिए पूर्ण से संबंधित सहायक जिम्मेदार होंगे। इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए।
