सर्विलांस सेल की सक्रियता से 81 मोबाइल फोन बरामद
बस्ती। निज संवाददाता सर्विलांस सेल की सक्रियता से गायब हुए 81 मोबाइल फोन...
बस्ती। निज संवाददाता
सर्विलांस सेल की सक्रियता से गायब हुए 81 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता मिली है। मंगलवार को पुलिस कार्यालय में एसपी आशीष श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी देते हुए मोबाइल स्वामियों को उनका फोन सौंपा तो सभी के चेहरे खिल उठे। एसपी ने बताया कि बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत नौ लाख 41 हजार 419 रुपया है। उन्होंने सर्विलांस सेल प्रभारी जितेन्द्र सिंह व उनकी टीम को शबासी दी।
एसपी ने बताया कि मोबाइल गायब होने की सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए उन्हें ट्रैक करने में सर्विलांस टीम ने सक्रियता दिखाई। इसी का नतीजा रहा है कि दूसरों के हाथ में पहुंच चुके मोबाइल को बरामद कर उसके असली मालिक को सौंपने में सफलता मिली। बरामद मोबाइल में कुछ लेटेस्ट मॉडल के काफी महंगे स्मार्ट फोन भी शामिल है। कोतवाली बड़ेवन के बाबू लाल पटेल, नगर कटया के गुलशाद मोहम्मद, कोतवाली गांधीनगर के श्रेष्ठ गुप्ता, कुसमौर के सन्तोष कुमार, खीरीघाट के सत्येन्द्र प्रताप सिंह, कलवारी मुड़ियारी के बलराम, कप्तानगंज दुबौला के राकेश, कोतवाली तुरकहिया के सईद अहमद आदि को एसपी ने उनका गायब मोबाइल सौंपा तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।
बरामदगी करने वाली सर्विलांस प्रभारी की टीम में आरक्षी दीपक कुमार, संतोष यादव, जितेन्द्र यादव ,जनार्दन प्रजापति, हरिशंकर शामिल रहे। मोबाइल स्वामियों ने पूरी पुलिस टीम को बधाई दी।