ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीबस्ती में प्रशासनिक अधिकारी के बेटे समेत 50 मिले संक्रमित

बस्ती में प्रशासनिक अधिकारी के बेटे समेत 50 मिले संक्रमित

बस्ती। जिले में सोमवार को कुल 241 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि तीन की मौत हो गई। इनमें जिला जेल के 191 बंदियों के अलावा जिले के एक प्रशासनिक अधिकारी के दो साल से कम उम्र के बेटे सहित 50 लोग पॉजिटिव...

बस्ती में प्रशासनिक अधिकारी के बेटे समेत 50 मिले संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीTue, 11 Aug 2020 05:55 AM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती। जिले में सोमवार को कुल 241 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि तीन की मौत हो गई। इनमें जिला जेल के 191 बंदियों के अलावा जिले के एक प्रशासनिक अधिकारी के दो साल से कम उम्र के बेटे सहित 50 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही बस्ती में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 37 व कुल मरीजों की संख्या 1374 हो गई है। एक्टिव केस की संख्या 537 हो गई है। पुराना डाकखाना स्थित एक टेंट व्यवसायी का कर्मी व कंपनी बाग स्थित एक प्रमुख समाजसेवी भी पॉजिटिव मिले हैं। आश्रम पद्धति विद्यालय भानपुर में क्वारंटीन मां, बेटा व बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इसी तरह गांधी नगर मुख्य चौराहे के एक व्यवसायी के घर की महिला व पुरानी बस्ती के स्टेशन रोड पर तीन लोग भी संक्रमित मिले हैं। शहर व उसके आस- पास मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। पुरानी बस्ती के मालीटोला मंगलबाजार का युवक, महिला अस्पताल के पास दो युवक, नगर खास की एक महिला, टेमा का छह वर्षीय बालक व एक बुजुर्ग, शहर से सटे जामडीह पांडेय का युवक, राजकीय कॉलोनी कोतवाली में एक और दुधौरा कोतवाली का एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। वाल्टरगंज श्रीपालपुर, हर्रैया, जुड़ईपुर गांव, बनकटी ब्लॉक में एक-एक, मुंडेरवा कस्बे में दो युवक और एक बुजुर्ग, लोहदर गांव की एक महिला व एक युवक, थरौली बाजार और ददिया की दो महिलाएं, देईसाड़ का युवक, नरहरपुर का युवक, परशुरामपुर, रुधौली ब्लॉक के कूढ़ी चौराहा और रामनगर ब्लॉक के पसोहिया भानपुर का एक युवक संक्रमित मिला है।इसी क्रम में दुबौलिया ब्लॉक के धर्मूपुर गांव का युवक, कप्तानगंज बाजार का एक किशोर, महाराजगंज का एक बुजुर्ग, बहादुरपुर ब्लॉक के कुसौरा बाजार का व्यक्ति, गौसपुर की महिला, सरैया खुर्द कलवारी का एक किशोर, साऊंघाट ब्लॉक के नरियांव का युवक, कुदरहा ब्लॉक के बाघी गांव के दो युवक और सदर ब्लॉक के दो अन्य युवक भी संक्रमित मिले हैं। तीन बुजुर्ग मरीजों की हुई मौत, दो देवरिया केबस्ती। हिन्दुस्तान टीममेडिकल कॉलेज बस्ती में भर्ती देवरिया के दो कोरोना संक्रमितों समेत तीन मरीजों की मौत हो गई। कोमार्विड तीनों मरीजों की मौत सांस फूलने के चलते हुई। देवरिया के दोनों मरीजों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में जगह न मिलने के चलते भेजा गया था। सोनूपार संवाद के अनुसर रामपुर कारखाना के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग व हरकवली देवरिया के 65 वर्षीय बुजुर्ग को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर लाया गया था। वहां पर बेड न मिलने के चलते इन दोनों को सात अगस्त को मेडिकल कॉलेज बस्ती भेजा गया। चिकित्सक के अनुसार मेडिकल कॉलेज में इन दोनों की हालत लगातार बिगड़ती गई और सोमवार को दोपहर बाद एक-एक कर दोनों मरीजों की मौत हो गई। इन दोनों को सांस फूलने की शिकायत थी। कप्तानगंज संवाद के अनुसार महाराजगंज कस्बे के एक 70 वर्षीय वृद्ध की उपचार के दौरान कैली में सोमवार सुबह मौत हो गई। मौत की सूचना पर एसडीएम हर्रैया आनंद श्रीनेत, तहसीलदार रुधौली चंद्रभूषण प्रताप व थानाध्यक्ष कप्तानगंज उनके निवास स्थान पर पहुंचे और मौके के का जायजा लिया। कप्तानगंज सीएचसी की संस्तुति पर महाराजगंज कस्बा कंटेंट जोन घोषित है। यहां पर दो दर्जन से अधिक लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। बुजुर्ग की मौत बाद सोमवार शाम शव वाहन से उनकी लाश महराजगंज पहुंची। कोविड प्रोटोकॉल के तहत पेंदा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें