72 जिलों की 325 बसों से महाकुंभ जाएंगे 13925 होमगार्ड
Basti News - प्रयागराज महाकुंभ मेला में सुरक्षा व्यवस्था के लिए बस्ती समेत 72 जिलों की 325 रोडवेज बसें होमगार्ड को पहुंचाने के लिए लगाई गई हैं। परिवहन निगम ने प्रति बस किराया 27,808 रुपये तय किया है। 13925...

बस्ती, निज संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ मेला व स्नान पर्व में सुरक्षा व्यवस्था में लगे होमगार्ड को वहां पहुंचाने के लिए बस्ती समेत 72 जिलों की 325 रोडवेज बसों को लगाया गया है। इसके एवज में परिवहन निगम ने प्रति बस का किराया 27 हजार 808 रुपये 400 किमी. दूरी के लिए तय किया है, जिसमें 1324 रुपये जीएसटी है। परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक रामसिंह वर्मा ने उप सचिव गृह पुलिस प्रशासन को भेजे पत्र में कहा है कि 13925 होमगार्ड को भेजने के लिए 52 सीटर बस में 45 होमगार्ड की संख्या के अनुसार 325 बसें लगेंगी। जिसका विवरण जनपदवार दे दिया है। बस्ती से प्रयागराज जाने वाले होमगार्ड के अनुसार चार बसें लगाई गई हैं। ये बसें अधिकतम 400 किमी की दूरी तय करेंगी। उसके अतिरिक्त चलने पर निगम को प्रति किमी की दर से 69.52 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
बस्ती डिपो के एआरएम आयुष भटनागर, होमगार्ड को भेजने के लिए आरक्षित की गईं बसों को समय से भेजा जाएगा। इस बाबत आदेश प्राप्त हुआ है। किराया तय किया गया है।
किराये का 50 प्रतिशत भुगतान अग्रिम करने का अनुरोध
परिवहन निगम ने उप सचिव गृह पुलिस को भेजे पत्र में कहा है कि जो किराया तय है। उसका 50 प्रतिशत भुगतान अग्रिम करने का कष्ट करें ताकि व्यवस्था बनाई जा सके। ये बसें होमगार्ड को मेले तक छोड़ेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।