ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीबस्ती में 124 नए कोरोना संक्रमित मिले, छह ने दम तोड़ा

बस्ती में 124 नए कोरोना संक्रमित मिले, छह ने दम तोड़ा

बस्ती। निज संवाददाता मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में एक दिन...

बस्ती में 124 नए कोरोना संक्रमित मिले, छह ने दम तोड़ा
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीSat, 15 May 2021 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती। निज संवाददाता

मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में एक दिन में छह कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई। जिले में 124 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें 43 रिपोर्ट लखनऊ की एक निजी लैब ने 13 अप्रैल को अपलोड किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर से लेकर गांव तक कांटैक्ट ट्रेसिंग का काम जारी रखा।

अस्पताल में भर्ती छह कोरोना मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वालों में एक संतकबीरनगर व पांच बस्ती जिले के हैं। मृतकों के परिजनों को अस्पताल प्रशासन की ओर से फोन से सूचना दी गई है। सीएचसी गौर की एक महिला चिकित्सक सहित कुल 124 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। शिवनगर तुर्कहिया में एक ही घर में तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं। जिला जेल में चार बंदी संक्रमित पाए गए हैं।

शहर के सिविल लाइन, अमहट, राजा बाजार, पांडेय बाजार, एक निजी कोविड अस्पताल, टीवी टॉवर आवास विकास, न्यू प्रहलाद कॉलोनी, कटरा, बड़ेबन, मंगल बाजार, पांडेय बाजार, डमरूआ, गांधी नगर, सेवा ब्लड बैंक के पीछे, गड़गोड़िया, रौतापार, रहमतगंज, महरीखांवा, रामेश्वरपुरी, कंपनी बाग, सुपेलवा, अंबेडकर पार्करोड मड़वानगर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में मरवटिया, नरायनपुर मिश्र हर्रैया, ईटहिया बैरीखाला गौर, बांकेचोर रामनगर, पैकोलिया, अहिरौली रुधौली सहित अन्य कस्बों व गांवों में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें