बस्ती पहुंची 1207 एमटी यूरिया की खेप
बस्ती, निज संवाददाता। रबी सीजन का प्रमुख फसल गेहूं में वर्तमान समय में यूरिया...

बस्ती, निज संवाददाता। रबी सीजन का प्रमुख फसल गेहूं में वर्तमान समय में यूरिया की आवश्यकता है। किसान आवश्यकतानुसार यूरिया की मांग कर रहे हैं। वहीं कई समितियों पर यूरिया न मिलने पर किसानों को समस्या हो रही है। शनिवार को यूरिया की 1207 एमटी खेप बस्ती पहुंची, जिसे मांग के अनुसार समितियों पर भेज रहे हैं, जहां से किसानों को वितरित की जाएगी।
जिले के सभी ब्लॉकों में 61 साधन सहकारी समितियां पर मांग के अनुसार इफ्को यूरिया प्राप्त हुई है। रैक बस्ती रेलवे स्टेशन पर लगी है जिससे सभी साधन सहकारी समितियों को मांग के अनुसार प्रेषण किया जा रहा है। इसके अलावा डीएपी की 12.250 एमटी खाद प्राप्त हुई है। पीसीएम के तीन केंद्रों को 60 एमटी इफ्को यूरिया भेजी जा रही है। वर्तमान में रुधौली भरौली बाबू नगर, पिपरा गौतम महुआ डाबर और बानपुर साधन सहकारी समिति को खाद भेजी जा चुकी है। शेष समितियों को भी शीघ्र प्वाइंट से ही खाद का प्रेषण किया जाएगा। एआर कोआपरेटिव आशीष श्रीवास्तव, भंडार नायक पीसीएफ केसी चौधरी तथा पीसीएफ के ठेकेदार की उपस्थिति में रेलवे स्टेशन पर लगी रैक को खाली कराया गया है। एआर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि खाद का आवंटन समितियों को कर दिया है। आवंटन के अनुसार उन्हें खाद भेजा जा रहा है। रविवार तक सभी समिति पर खाद पहुंच जाएगी।
