कर्मचारी ने मरीज की एक्स-रे जांच से किया इंकार
बस्ती के मेडिकल कॉलेज कैली में 10 वर्षीय बच्ची को एक्स-रे की जांच से इंकार किया गया। पिता ने कहा कि सीएमएस ने जांच का आदेश दिया था, लेकिन टेक्नीशियन ने अनसुना कर दिया। शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की...
बस्ती, हिन्दुस्तान संवाद। मेडिकल कॉलेज कैली में इलाज के लिए अपने पिता संग आई एक 10 वर्षीय बच्ची की एक्स-रे जांच से एक्स-रे टेक्नीशियन ने इंकार कर दिया। पिता का कहना था कि जांच का आदेश सीएमएस ने दिया था, टेक्नीशियन ने उसे भी अनसुना कर दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया है। इस बाबत सीएमएस डॉ. समीर श्रीवास्तव का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है, शिकायत मिलने पर जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी। कोतवाली थानाक्षेत्र के पोखरभिटवा निवासी धर्मवीर सिंह ने सीएम को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि मंगलवार को बाल रोग विभाग की ओपीडी में बेटी आराध्या को दिखाने ले गया था। बालरोग विशेषज्ञ डॉ़ सोनल मद्धेशिया ने डिजिटल एक्स-रे का परामर्श दिया।
रेडियोलॉजी विभाग में तैनात एक्स-रे कर्मचारी सीपी शुक्ल ने कहा कि सीएमएस से हस्ताक्षर कराने के बाद डिजिटल एक्स-रे होगा। शिकायकर्ता का कहना है कि उसने सीएमएस से हस्ताक्षर कराने के बाद कर्मचारी से एक्स-रे करने को कहा। इसके बाद भी मना कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने एक्स-रे टेक्नीशियन पर अभद्रता व धमकी देने का भी गंभीर आरोप लगाया है। पत्र में आरोप लगाया है कि जांच के नाम पर मरीजों से सुविधा शुल्क की वसूली की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।