ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बस्तीदर्जन भर ट्रेनों से बस्ती पहुंचे 10 हजार मजदूर

दर्जन भर ट्रेनों से बस्ती पहुंचे 10 हजार मजदूर

रेलवे स्टेशन बस्ती पर सोमवार को अमृतसर, शिरडी व मुंबई समेत आधा दर्जन महानगरों से आई दर्जन भर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लगभग दस हजार कामगार उतारे गए। स्टेशन पर इन कामगारों की थर्मल स्कैनिंग की गई। 21...

दर्जन भर ट्रेनों से बस्ती पहुंचे 10 हजार मजदूर
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीMon, 18 May 2020 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे स्टेशन बस्ती पर सोमवार को अमृतसर, शिरडी व मुंबई समेत आधा दर्जन महानगरों से आई दर्जन भर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लगभग दस हजार कामगार उतारे गए। स्टेशन पर इन कामगारों की थर्मल स्कैनिंग की गई। 21 दिनों के लिए होम क्वारंटीन की हिदायत देते हुए उनके गंतव्य जनपदों के लिए बस से रवाना कर दिया गया।

इन स्पेशल ट्रेनों से उतारे गए कामगार

बस्ती स्टेशन पर सोमवार को सुबह 8.30 बजे श्रमिक स्पेशल गाड़ी सं 04670 अमृतसर से आई और बस्ती तक सेवा देने वाली इस ट्रेन में कुल 1276 प्रवासी कामगार उतारे गए। वहीं अपरान्ह 2.30 बजे शिरडी से बस्ती पहुंचे श्रमिक स्पेशल 01889 में कुल 769 श्रमिकों ने सेवा लिया। मुंबई से बस्ती तक आई श्रमिक स्पेशल में 1322, मुंबई से गोरखपुर जा रही ट्रेन में 45, झांसी से गोरखपुर जा रही गाड़ी सं. 04181 में 34, झांसी से गोरखपुर जा रही गाड़ी सं. 04183 में 151, झांसी से गोरखपुर जा रही गाड़ी सं. 01884 में 197 प्रवासी कामगार बस्ती स्टेशन पर उतारे गए। वहीं शाम को चार बजे के बाद श्रमिक स्पेशल 07405 साउथ, 04869 अजमेर, 06171 कोयंबटूर, 06170 साउथ, 01755 मुंबई व 01766 ने मुंबई से बस्ती तक सेवा दिया। इसके अलावा मुंबई से गोरखपुर तक जाने वाली गाड़ी संख्या 09165 व 09179 से प्रवासियों को बस्ती में उतारा गया। वहीं साउथ से 06173 व अहमदनगर से 06745 से क्रमश: 79 और 159 प्रवासी बस्ती पहुंचे।

थर्मल स्कैनिंग के बाद भेजा गया घर

आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव और जीआरपी इंस्पेक्टर मार्कंडेय यादव की टीमों ने सुरक्षा व्यवस्था व सोशल डिस्टेंस बनाते हुए सभी प्रवासी कामगारों की थर्मल स्कैनिंग कराई। वहीं रोडवेज के एआरएम आरपी सिंह, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी सूबेदार सिंह व चकबंदी विभाग के नोडल रियाजत अली आदि ने बसों से सभी को गंतव्य को रवाना किया।

रामपुर, प्रयाग, सहारनपुर व बरेली से आईं दो सौ बसें

बस्ती डिपो के अलावा रामपुर, प्रयाग, सहारनपुर व बरेली डिपो की कुल दो सौ बसों को प्रवासी कामगारों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने के लिए लगाया गया। डिपो के सीनियर फोरमैन चंद्रभान भाष्कर ने बताया कि सोमवार को संतकबीरनगर, आंबेडकरनगर व सिद्धार्थनगर के अलावा तकरीबन दो दर्जन जिलों को बसें रवाना की गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें