युवा उत्सव में बरेली के युवाओं का दबदबा
फोटो-- मनप्रीत सिंह 11 प्रतियोगिताओं में से आठ पर बरेली के युवा पहले स्थान पर बरेली, प्रमुख संवाददाता। मंडलीय युवा उत्सव में बरेली के युवा...

मंडलीय युवा उत्सव में बरेली के युवा कलाकारों का दबदबा कायम रहा। लोकगीत और लोक संगीत समेत 11 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आठ प्रतियोगिताओं में बरेली के कलाकार पहले स्थान पर रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कलाकारों का हौसला बढाया।
बुधवार को आईएमए हॉल में युवा कल्याण विभाग ने बरेली मंडल के चारों जिलों के कलाकारों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया। लोकगीत, सितार वादन, भरत नाट्यम और कथक समेत 11 प्रतियोगिताओं में कलाकारों ने प्रतिभाग किया। सुबह 11 बजे से शाम तक प्रतियोगिताओं का दौर चलता रहा। निर्णयक मंडल ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं के विजेताओं का ऐलान किया। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी वीके श्रीवास्तव, रुचि शुक्ला, मुक्ति सक्सेना, अंजु मिश्रा, रोहित राकेश, सुशील पाठक और बंटी ठाकुर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
